Bokaro News : बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Bokaro News : उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत कार्यरत एजेंसियों-पीएमयू टीम के साथ की बैठक, 24 घंटे में जवाब समर्पित करने व अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 9, 2025 10:24 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने डीएमएफटी के तहत कार्यरत विभिन्न एजेंसियों-पीएमयू टीम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता-वरीय पदाधिकारी के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने व जब तक संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता है, सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. बैठक में संबंधित एजेंसियों के सहायक व कनीय अभियंता व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता तेनुघाट डैम, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता आरइओ, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी तेनुघाट, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विशेष प्रमंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी फुसरो नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास, डीपीएम जेएसएलपीएस आदि से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा है.

सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय को अद्यतन रखें

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वह कभी किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. सभी पदाधिकारी-कर्मी अपने कार्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त रखें. सभी तरह की पंजी को अद्यतन करें, सप्ताह भर से ज्यादा अगर कोई पंजी अपडेट नहीं पायी जाती है, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है