Bokaro News : स्वच्छ समाज के निर्माण में सभी की भूमिका अहम : डीआइजी

Bokaro News : बोकारो के सेक्टर 11 स्थित सीआइएसएफ कॉलोनी में सीआइएसएफ महिला कल्याण समिति की ओर से 11 वां संरक्षिका दिवस का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 13, 2025 11:18 PM

बोकारो, सेक्टर 11 स्थित सीआइएसएफ कॉलोनी में सीआइएसएफ महिला कल्याण समिति की ओर से 11 वां संरक्षिका दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीआइएसएफ डीआइजी नीति मित्तल ने किया. कहा कि स्वच्छ समाज के निर्माण में सबकी भूमिका अहम है. समाज में समृद्धि व स्वस्थ विचार लाने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. डीआइजी श्रीमती मित्तल ने कहा कि बच्चों को कर्म के प्रति सजग बनाने की जिम्मेदारी भी ईमानदारी से निभानी होगी. संरक्षिका का अर्थ ही संरक्षण है. बेहतर कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सदैव सक्रिय रहें. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम से पूर्व डीआइजी श्रीमती मित्तल का स्वागत संरक्षिका परिवार की ओर से किया गया. कार्यक्रम में सीआइएसएफ के वरीय अधिकारियों की पत्नी व परिवार के सदस्य शामिल हुए.

दिव्यांग व अनाथ बच्चों को कराया भोजन

बोकारो, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज की ओर से सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम में शनिवार को विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ. आयोजन आइव्यूएसी के तत्वाधान व एनएसएस द्वारा आयोजित किया गया. अनाथ व दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया. आश्रम संचालक राजेश कुमार प्रसाद ने बताया कि सेवा कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाता है, ताकि कोई भी भूखा न सोये. मौके पर कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह, अध्यक्ष अविनाश उत्कर्ष, आइपी सिंह, आरएन शर्मा, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, अजीत सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है