profilePicture

Bokaro News : परस्पर संवाद, सहयोग व संपर्क से हर समस्या का होगा समाधान : उपायुक्त

Bokaro News : जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन के बीच उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त चयनित युवाओं की सूची कराएं उपलब्ध, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दें बीएसएल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 1, 2025 11:04 PM
Bokaro News : परस्पर संवाद, सहयोग व संपर्क से हर समस्या का होगा समाधान : उपायुक्त

बोकारो, बोकारो निवास स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन के बीच उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला राज्य व देश के मानचित्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. आने वाले दिनों में बीएसएल का विस्तारीकरण भी किया जाना है. हाल ही में मुख्य सचिव का भी बोकारो में दौरा हुआ है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में बोकारो का विकास शामिल है. इस क्रम में जो बाधाएं हैं, उसे जिला प्रशासन दूर करेगा. उन्होंने कहा कि परस्पर संवाद, परस्पर सहयोग एवं संपर्क से हर समस्या का समाधान हो सकता है.

उपायुक्त ने सभी तरह की समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक दो माह में एक बार समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने एवं एक सब कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी-बीएसएल के पदाधिकारी आदि शामिल रहेंगे और सभी तरह की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके समाधान के दिशा में काम करेंगे. यह सब कमेटी माह में दो बार बैठक करेगी. डीसी ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन-बीएसएल मिलकर बोकारो के लिए बेस्ट करेंगे, सभी अपना 200 प्रतिशत देंगे.

राष्ट्र व बेहतर समाज का निर्माण बोकारो स्टील प्रबंधन की प्राथमिकता : निदेशक प्रभारी

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने भी उपायुक्त के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं बेहतर समाज का निर्माण बोकारो स्टील प्रबंधन के प्राथमिकताओं में शामिल है. विश्व के हर क्षेत्र में बोकारो के युवा-लोग हैं, जो अपनी रचनात्मक कार्यों से समाज का निर्माण कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है. समय के साथ कुछ चुनौतियां सामने आती हैं, संवाद की कमी के कारण वह बड़ी समस्या बन जाती है. लेकिन, उपायुक्त की पहल व साफ दृष्टिकोण से सभी चुनौतियों को दूर करेंगे.

स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता, रोजगार सृजन पर विशेष बल

15 मई 2025 को हुई बैठक में बीएसएल द्वारा अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 50 अप्रेंटिस के नियोजन में अब तक कार्रवाई की जानकारी ली गयी. बीएसएल के एचआर महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक 100 अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए चयनित कर अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है. लगभग 50 अन्य अभ्यर्थियों के नियोजन की कार्रवाई अंतिम चरण पर हैं. लेकिन, अब तक मात्र सात अभ्यर्थियों ने ही योगदान दिया है. इस पर उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा. चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला नियोजनालय के सूचना पट्ट, डीपीएलआर कार्यालय के सूचना पट्टा एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रकाशित की जाएगी. साथ ही, जिला नियोजनालय द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को 02 सप्ताह में योगदान के लिए तीन बार कॉल कराया जाएगा. अगर बार – बार सूचना के बाद भी कोई अभ्यर्थी योगदान नहीं करता है, तो प्रतीक्षा सूची में शामिल प्रशिक्षित अन्य अभ्यर्थी को अवसर दिया जाएगा.

उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि नियोजन में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें क्षेत्रीय औद्योगिक विकास से प्रत्यक्ष लाभ मिल सके. इस क्रम में बीएसएल ने बताया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिंस अभ्यर्थियों को एनएसई पोर्टल में अपलोड किया गया है. ऐसे में बिना अनुमति के किसी दूसरे का गेट पास निर्गत नहीं हो सकता है.

विस्थापित गांवों को मॉडल रेजिडेंस के रूप में करें विकसित

डीसी ने कहा कि जिला के 20 विस्थापित ग्रामीण क्षेत्र, जैसे वैद्यामारा, कुंडोरी, महेशपुर, शिबूटांड़ आदि को मॉडल रेसिडेंस के रूप में विकसित करें, वहां पंचायत में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुविधाएं भी लोगों को प्राप्त हो. इन गांवों में सड़क, जल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाएं पूर्ण रूप से लागू होंगी. यह समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाएगा.

क्वार्टरों की मरम्मत व आवंटन के लिए करें एमओयू

डीसी ने कहा कि बीएसएल द्वारा राज्य कर्मियों को आवंटित कई स्टाफ क्वार्टर जर्जर अवस्था में हैं. उनकी मरम्मत, पुनर्निर्माण और पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल और जिला प्रशासन के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) करने की बात डीसी ने कही.

मानक अनुरूप कांजी हाउस का निर्माण शुरू करें

बोकारो में सरकार के तय मानक के अनुरूप अगले तीन माह में कांजी हाउस का निर्माण कार्य शुरू करने का उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया. वहीं, बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि आंतरिक कर्मियों तथा आस -पास के प्रभावित परिवारों के साथ नियमित संवाद स्थापित करते हुए उनके समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करें.

गरगा डैम के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास की दिशा करें पहल

गरगा डैम की संरचना को सुदृढ़ करने व डीसी ने पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करने को बीएसएल प्रबंधन को कहा. उपायुक्त ने इको हट निर्माण करने, वाटर एडवेंचर एक्टिविटी की व्यवस्था करने, शार्ट टर्म – लांग टर्म प्लान तैयार करने आदि पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा तेनुघाट डैम का विकास किया जा रहा है, उसी के तर्ज पर गरगा डैम का भी विकास करने का निर्देश दिया. इसमें बीएसएल-जिला प्रशासन की संयुक्त पहल होगी. इसके अलावा डैम परिसर की सड़क, लाइटिंग, सीसीटीवी, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग आदि करने को संबंधित को कहा.

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

डीसी ने नया मोड़ बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण, रोशनी, डिजिटल सूचना बोर्ड, आगमन–प्रस्थान लेन, छायादार संरचना आदि के लिए बीएसएल प्रबंधन को कार्य करने को कहा. वहीं बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए सड़क, पानी, विद्युत, वाच टावर एवं अन्य संरचना विकास के लिए बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया. शहर भर में नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा बहाल करने के लिए अन्य शहरों में शुरू व्यवस्था का सर्वे कर कार्य में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा बीएसएल के कई अन्य मुद्दों-समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष रखा. जिस पर क्रमवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

बोकारो को शिक्षा, खेल और संस्कृति को नई ऊंचाई देना लक्ष्य

उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा, खेल और संस्कृति को एक समग्र, समावेशी और डिजिटल स्वरूप प्रदान करने की दिशा में जिला प्रशासन व बीएसएल को संयुक्त पहल करना है. उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक, सशक्त और रचनात्मक बनाने के लिए इन क्षेत्रों में ठोस कदम उठाना जरूरी है.

इ-लाइब्रेरी से छात्र जुड़ेंगे वैश्विक ज्ञान से

उपायुक्त ने जिला में एक आधुनिक कंप्यूटर युक्त डिजिटल पुस्तकालय (इ-लाइब्रेरी) की स्थापना करने की बात कही. जिसमें छात्र विश्व के प्रतिष्ठित पुस्तकालयों और शैक्षणिक पोर्टलों से सीधे जुड़ सकेंगे. लाइब्रेरी में हिंदी साहित्य, झारखंडी लोक साहित्य, अंग्रेजी और अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के पुस्तक संग्रह रहेंगे. यह पुस्तकालय युवाओं के लिए एक शोध, अध्ययन और संवाद का केंद्र होगा. वाई-फाई, डिजिटल नोट्स, इ-बुक्स, वीडियो लेक्चर, वर्चुअल सेमिनार आदि की व्यवस्था होगी.

खेलों को संस्थागत रूप, स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार करें

खेलों को संगठित रूप से प्रोत्साहित करने के लिए उपायुक्त ने जिला स्तरीय खेल समिति का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक वर्ष के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी होगा, जिसमें फुटबॉल, ताइक्वांडो, आर्चरी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स जैसे खेल प्रतियोगिता शामिल होंगे. स्कूल, कॉलेज व पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं कराकर खेल प्रतिभाओं की पहचान और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की बात डीसी ने कही. वहीं, बदलते समय में विलुप्त हो रहे भारतीय पारंपरिक खेलों जैसे गिल्ली-डंडा, पिट्ठू, बांटी, रस्साकशी, कबड्डी, खो-खो आदि को फिर से जनप्रिय बनाने के लिए विशेष प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा. डीसी ने कहा कि इन खेलों को पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर कराई जाए. इसका उद्देश्य बच्चों को सामूहिक खेल संस्कृति से जोड़ना है.

पुस्तक मेला और साहित्यिक कार्यक्रमों का करें आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में पुस्तक मेला का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय व स्थानीय प्रकाशन संस्थान भाग लेंगे. मेला में हिंदी, झारखंडी, अंग्रेजी, बच्चों की पुस्तकें, प्रतियोगी साहित्य, विदेशी लेखकों की कृति उपलब्ध होंगी. इस दौरान कवि सम्मेलन, लेखक संवाद, कहानी पाठ, बाल साहित्य मंच, साहित्यिक वर्कशॉप, बुक लॉन्च आदि आयोजनों की योजना बनाएं. इससे छात्रों और आमजनों में पठन संस्कृति और भाषा प्रेम को बढ़ावा मिलेगी.

फिल्म फेस्टिवल और थिएटर का करें आयोजन

डीसी ने जिला में युवा फिल्म निर्माताओं और थियेटर कलाकारों को मंच देने के लिए फिल्म फेस्टिवल और थिएटर का आयोजन करने को कहा. इसमें थीम आधारित लघु फिल्में, वृत्तचित्र और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि यह गतिविधि रचनात्मकता और सामाजिक संवाद को बढ़ावा देंगी. वहीं, बीएसएल प्रबंधन को प्रमुख पार्कों में ओपन कांफ्रेंस हॉल और थिएटर निर्माण की योजना पर कार्य करने को कहा. डीसी अजय नाथ झा ने कहा: ऐसे स्थल छात्रों, कलाकारों और आम नागरिकों को अपनी बात कहने, प्रस्तुति देने और संवाद में भाग लेने का अवसर देंगे.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत, बीएसएल प्रबंधन के सभी संबंधित इकाइयों के महाप्रबंधक, प्रबंधक व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article