Bokaro News : हर पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में दक्ष हो : एसपी
Bokaro News : तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, छह टीमों में बोकारो के 15 व धनबाद के 12 पुलिस अधिकारी शामिल.
बोकारो, बोकारो कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय सभागार में बुधवार से तीन दिवसीय (दो से चार जून) कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 शुरू हुआ. उद्घाटन बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर असित कुमार (रांची) ने संयुक्त रूप से किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि बदलते समय के साथ केस अनुसंधान का तरीक भी बदला है. हर केस में वैज्ञानिक अनुसंधान जरूरी है. हर पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में दक्ष हो. इसलिए पुलिस डयूटी मीट का आयोजन किया जाता है. मीट से समझने व सीखने की जरूरत है. ताकि आसानी से केस को वैज्ञानिक तरीके से कम समय में सटीक अनुसंधान किया जा सके. पुख्ता वैज्ञानिक सबूत के साथ अपराधी को न्यायालय से सजा दिलायी जा सके.
डिजिटल दौर में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान हर केस की जरूरत
डीएसपी मुख्यालय श्री गुप्ता ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान हमें अनुशासित बनाता है. डिजिटल दौर में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान हर केस की जरूरत है. इसके बिना किसी भी केस को हल करने की कोशिश परेशान करेगी.
वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीके से रूबरू होंगे अधिकारी
मीट में बोकारो व धनबाद के छह टीम हिस्सा ले रही हैं. टीम में 12 पुलिस अधिकारी धनबाद व 15 पुलिस अधिकारी बोकारो के शामिल है. तीन दिनों तक चले मीट में पुलिस अधिकारी फॉरेंसिंक साइंस, फिंगर प्रिंट, एविडेंस पैकिंग, एविडेंस क्लेक्टिंग सहित अन्य तरह के वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीके से रूबरू होंगे. मौके पर बोकारो के पुलिस अधिकारी व धनबाद के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
