Bokaro News : विद्यालय में सहज वातावरण करें स्थापित : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित, अभिभावकों व शिक्षको के बीच हो सामंजस्य.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 13, 2025 10:23 PM

पेटरवार, बच्चों के सपने को साकार करने के लिए अभिभावक स्कूल में सामंजस्य स्थापित कर भविष्य तय करें. अभिभावक व शिक्षक के बीच की दूरी को समाप्त कर विद्यालय में सहज वातावरण स्थापित करना है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो. सरकार की यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी. यह बातें राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक को संबोधित करते हुए कही.

नकारात्मक सोच काे बदलें

मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण व गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए अभिभावक, छात्र-छात्राएं व शिक्षकों को सामंजस्य स्थापित कर लगातार कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. राज्य सरकार की ओर से सावित्री बाई फुले, छात्रवृत्ति, स्कूल ड्रेस, निःशुल्क पुस्तक, लाइब्रेरी, डायरी, कॉपी सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत सुविधाएं दी जा रही है. यहां तक कि बच्चों की माताओं को मंईयां योजना के तहत राशि दी जा रही है. सभी मिल कर विचारधारा में बदलाव लावें. नकारात्मक सोच बदल कर सकारात्मक सोच पैदा करें. इसके पूर्व मंत्री श्री प्रसाद को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रसाद, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया साबित्री देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया.

इन्होंने किया संबोधित

बैठक को जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य मनोहर मुर्मू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश महतो, प्रधानाध्यापक राजदेव साहू, अध्यापक दिनेश कुमार, बाल सांसद के पदाधिकारी आदि ने संबोधित कर शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

बच्चों काे किया गया सम्मानित

शत प्रतिशत उपस्थिति वाले व परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को उपहार दे कर प्रोत्साहित किया गया. आदिवासी छात्र-छात्राओं ने संताली गीत नृत्य प्रदर्शित कर सब का मन मोह लिया.

ये थे मौजूद

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, बीस सूत्री सदस्य अनूप कुमार सेठी, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, गंगाधर महतो, लालदेव महतो, शक्तिधर महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएँ सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. मंच का संचालन शिक्षक दिनेश कुमार व अध्यक्ष प्रकाश महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है