Bokaro News : आदिवासी गांवों का सर्वांगीण विकास करें सुनिश्चित : बीडीओ

Bokaro News : आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर चंदनकियारी सभागार में बैठक, विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 8, 2025 10:13 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने की. बीडीओ ने कहा कि अभियान के तहत चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनकियारी पूर्वी व भोजूडीह पश्चिमी के दो राजस्व ग्राम क्रमशः बिरखाम एवं गुंदलीभीठा का चयन किया गया है. उपस्थित विभिन्न विभागों को इन दो आदिवासी गांवों में विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जा सके और आदिवासी गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो. योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की गयी है, जो धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का एक प्रमुख घटक है. इस अभियान का उद्देश्य सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए, सामंजस्यपूर्ण व अभिसरण उन्मुख जमीनी स्तर के नेतृत्वकर्ताओं का एक समूह तैयार करना है. ताकी जनजातीय शासन तंत्र को मजबूत कर अनुसूचित जनजाति समुदाय पूरी तरह से सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच बना सके और इसका लाभ उठा सके. बैठक में अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, प्रभारी बीएओ नरेश कुमार, बीडब्ल्यूओ पवन कुमार, सीआइ रवींद्र गुप्ता, उप वन निरीक्षक राजन शर्मा, जेइ पीएचडी कामदेव उरांव, महिला पर्यवेक्षिका कुंती देवी, राजस्व उप निरीक्षक लालमोहन दास, मुखिया चंदनकियारी पूर्वी पंचायत इतु पाल, मुखिया भोजूडीह पश्चिम पंचायत अतिलाल महतो, पंचायत सचिव विकास भूषण, आशीष महथा के अलावा जनजागरण केंद्र हजारीबाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है