Bokaro News : समय के साथ खुद को अपडेट करें कर्मचारी : सीजीएम

Bokaro News : बीएसएल के विभिन्न विभागों के अधिशासी व अनाधिशासी के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, जानकारी को सहकर्मियों के साथ साझा करें, ताकि कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से लाभ मिले.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 10, 2025 10:29 PM

बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिशासी व अनाधिशासी के लिए ‘बेसिक ऑफ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक्स’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार से हुई. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, महाप्रबंधक (सीआरएम-III ) बीएन त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-II एंड सीसीएस) पीवीवी एन प्रसाद उपस्थित थे.

नीता बा ने कहा कि वर्तमान में तकनीकी क्षेत्र में निरंतर बदलाव हो रहा है. ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी को अपने ज्ञान और कौशल को समय के साथ अद्यतन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने प्रतिभागियों से सीखने की इस यात्रा को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया. बीएन त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि अपने सहकर्मियों के साथ भी साझा करें, ताकि कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से लाभ मिल सके. उन्होंने बीएसएल के हाइड्रॉलिक्स क्षेत्र के विशेषज्ञों के नाम भी साझा किये, जिनसे प्रतिभागी व ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन ले सकते हैं.

हाइड्रॉलिक्स तकनीक का कार्यस्थल पर अत्यधिक महत्व

श्री प्रसाद ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाइड्रॉलिक्स तकनीक का कार्यस्थल पर अत्यधिक महत्व है. इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान ना केवल मशीनों के संचालन में सहायक होगा, बल्कि उत्पादन क्षमता व कार्यकुशलता में भी वृद्धि करेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा हाइड्रोलिक ट्रेनिंग किट और सिमुलेटर के माध्यम से प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जित करने का भी अवसर मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के प्रबंधक जय नारायण यादव ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटर नवनीत कुमार सिंह व ओसीटीटी भीम प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा. प्रशिक्षण संयंत्र के विशेषज्ञ व अनुभवी फैकल्टी के सपोर्ट से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कुल 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है