Bokaro News : विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने पर जाेर

Bokaro News : रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास में डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की मासिक बैठक आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 13, 2025 10:16 PM

बोकारो, रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास में डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की मासिक बैठक बुधवार को हुई. बैठक में उपस्थित 23 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक-प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थी हित में शिक्षा पर जोर दिया. स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने पर विशेष चर्चा हुई.

सहोदया के उपाध्यक्ष बिपुल कुमार सिंह (प्राचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल) ने सभी का स्वागत किया. सहोदया के जेनरल सेक्रेटरी डॉ जीएन खान (प्राचार्य डीएवी, कथारा) ने आगे होने वाली बैठक की जानकारी दी. बैठक में शैक्षणिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक योजनाओं पर चर्चा की गयी. सहोदया के अध्यक्ष सूरज शर्मा (प्राचार्य चिन्मय विद्यालय बोकाराे) ने सीबीएसइ के तत्कालीन सभी परिपत्रों से प्राचार्यों को अवगत कराया.

चिन्मय विद्यालय बोकारो में 30 अगस्त को होगा माइलस्टोन पुरस्कार समारोह

बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया की सहोदया की ओर से माइलस्टोन पुरस्कार समारोह 30 अगस्त को चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में आयोजित किया जायेगा. सहोदया के उपाध्यक्ष डॉ अमीर हुसैन (प्राचार्य-दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल), संयुक्त सचिव रीना ठाकुर (प्राचार्या-माउंट सियोन स्कूल), सहोदया के कोषाध्यक्ष फादर जोसी वर्गीस (प्राचार्य एमजीएम स्कूल-सेक्टर चार), रेनबो पब्लिक स्कूल के निदेशक शंकर शर्मा, डीएवी-04 के प्राचार्य एसके मिश्रा, डीएवी-06 की प्राचार्या अनुराधा सिंह, बीपीएस-तीन की प्राचार्या डॉ. सुधा शेखर सहित मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, सौरभ कुमार सिंह, अशोक कुमार पाठक, अरमान राजा, गौरव त्रिवेदी, केके तिवारी सहित 23 विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है