Bokaro News : जिले में हर्षोल्लास से मनी ईद, अमन चैन की मांगी दुआ

Bokaro News : ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गयी नमाज, सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर दी पर्व की मुबारकबाद, दिखा उत्साह

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 31, 2025 10:44 PM

बोकारो, चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ ईद का त्योहार मनाया. लोग नये कपड़े पहन कर, इत्र, सूरमा लगाकर, सिर पर पगड़ी व टोपी पहनकर विभिन्न ईदगाह और मस्जिद पहुंचे व ईद उल फितर की नमाज पढ़ी. भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी.

इस दौरान उकरीद, सिवनडीह, डुमरी, आजाद नगर, हैसाबातु, मखदुमपुर, इस्लामपुर, झोपरो, बालीडीह, सिजुआ, मिल्लत नगर, भर्रा, अंसारी मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौसनगर, चास, सोलागीडीह, उत्तरी क्षेत्र पिपराटांड़, महेशपुर, वास्ते जी, धनगरी, अगरडीह, दक्षिणी क्षेत्र मोहनडीह, जाला, घटियारी, सोना बाद, नारायणपुर, बहादुरपुर आदि स्थानों के मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गयी. अल्लाह की इबादत में हजारों सिर झुके. बच्चे व नौजवानों में खासा उत्साह दिखा.

मेला जैसा था माहौल

ईदगाहों व मस्जिदों में मेले जैसा माहौल था. बच्चे खिलौने व खाने-पीने की चीज खरीदने के लिए आतुर रहे. सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. ईद की नमाज के बाद लोगों ने रिश्तेदारों व दोस्तों के घर जाकर मीठी सेवई का भरपूर आनंद लिया. इसके अलावा युवाओं ने दोस्तों के साथ पार्क व मॉल घूमकर, रेस्टोरेंट में खाना खाकर व सिनेमा हॉल में मूवी देखकर ईद की खुशियां मनायी.

भाईचारे व शांति का संदेश देता है ईद

उकरीद मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी ने कहा कि ईद खुशी, भाईचारे और शांति का संदेश देता है. अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के सदर हाजी शम्स तबरेज अंसारी ने भी लोगों को मुबारकबाद देते हुए शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद मनाने के लिए प्रशासन को बधाई दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने सभी को मुबारकबाद दी.

इन्होंने दी मुबारकबाद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय प्रवक्ता शकील अहमद अंसारी, कांग्रेस के वरीय नेता जमील अख्तर, मजीद अंसारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुमताज अली, अब्बास अंसारी, जान मोहम्मद अंसारी, कलीम अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, हाजी डॉ इरफान अंसारी, मो इमाम उल हक, मोहम्मद फारूक अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, गुलाम ईरानी उर्फ मिट्ठू बाबू, शफी उल्लाह, उमर अली, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, ख्वाजा गुलाम, मुखिया बारीक अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुबारक अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, हाजी कोर्ट बाबू अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी साधन बाबू, हाजी कमरुल हक, रोशन जमीर, जानी असगर, कलीम बाबू अंसारी, अराफत नजर ने भी मुबारकबाद दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है