Bokaro News : बंद आधार केंद्रों को शुरू करने की होगी कवायद

Bokaro News : बोकारो डीसी ने जिले में आधार पंजीयन व सुधार कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, नया आधार पंजीकरण की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी, कई प्रखंडों में आंकड़ा शून्य, कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर डीपीओ यूआइडी से मांगा स्पष्टीकरण

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 10:17 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बोकारो डीसी विजया जाधव ने जिले में आधार पंजीयन व सुधार कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. 45 आधार सेंटर के काम नहीं करने, पंचायत स्तरीय सीएससी में आधार पंजीयन बंद होने को लेकर डीपीओ यूआइडी व सीएससी मैनेजर को राज्य स्तर से पत्राचार करने को कहा. जनवरी से मार्च माह तक मात्र 185 लोगों के नया आधार पंजीयन होने पर नाराजगी जतायी. डीसी ने कहा कि चंद्रपुरा, चास, पेटरवार प्रखंड में शून्य व चंदनकियारी में मात्र दो नया पंजीयन हुआ है. वहीं, शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के लिए भी 28 फरवरी से आठ मार्च तक आयोजित शिविर में मात्र 133 नये बच्चों का पंजीयन हुआ. इसमें चंद्रपुरा, जरीडीह व पेटरवार प्रखंड में मात्र दो बच्चों का पंजीयन हुआ है. डीसी ने डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी को दिया.

पंचायत व प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाने का निर्देश

उपायुक्त ने माह के अंतिम सप्ताह में पंचायत व प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने को लेकर डीपीओ यूआइडी व सीएससी मैनेजर को तैयारी करने का निर्देश दिया. कहा कि मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि सभी योजनाओं के लाभ में आधार नंबर, बैंक खाता से आधार लिकेंज जरूरी है, इसलिए इसे उच्च प्राथमिकता देते हुए सतत आधार पंजीयन व आधार अपडेट के कार्य को करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी लाभुक आधार के अभाव में योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें, यह सुनिश्चित करें.

आधार पंजीयन व अपडेट कराने की अपील

उपायुक्त श्रीमती जाधव ने आम जनों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना आधार पंजीयन कराएं एवं आधार अपडेट करें. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है