Bokaro News : कार्यकारी अध्यक्ष बने डॉ मनीष व सचिव डॉ कुंदन राज

Bokaro News :सदर अस्पताल प्रांगण में हुई झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) की बैठक, नयी जिला कमेटी की गयी गठित

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 12, 2025 11:34 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में झासा (झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन) की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने किया. इस दौरान झासा की नयी जिला कमेटी का गठन किया गया सर्वसम्मति से संरक्षक सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनीष कुमार (एमओ आइसी बेरमो सीएचसी) को बनाया गया.

उपाध्यक्ष डॉ नजमा व कोषाध्यक्ष बने डॉ अरविंद

उपाध्यक्ष डॉ नजमा खातून (सदर अस्पताल), सचिव डॉ कुंदन राज (पेटरवार एमओ आइसी), संयुक्त सचिव डॉ राहुल सिन्हा (अनुमंडल फुसरो), कोषाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार (सदर अस्पताल), कन्वेयर डॉ निकेत चौधरी (सदर अस्पताल) बने. कार्यकारी सदस्यों में डॉ अविनाश झा (पीएचसी टुपरा), डॉ महालक्ष्मी (बेरमो अनुमंडल) सहित सभी आठ प्रखंड के एमओ आइसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) व तीनों अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को शामिल किया गया.

चिकित्सकों की समस्याओं को मुखरता के साथ उठाने की जरूरत

उपाधीक्षक डॉ अरविंद ने कहा कि चिकित्सकों की समस्याओं को मुखरता के साथ उठाने की जरूरत है. चिकित्सकों के हक व अधिकार के लिए समय-समय पर झासा ने आवाज बुलंद की है. हमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ संख्या को बढ़ाने की जरूरत है. नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन किया जायेगा. अपनी परेशानियों को तुरंत संगठन के साथ साझा करें. ताकि त्वरित गति से निष्पादन किया जा सके. बैठक में डॉ मुस्ताक, डॉ संजय कुमार, डॉ राज कुमार, डॉ पंकज भूषण, डॉ सौरव सांख्यान सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है