Bokaro News : डीपीएस चास ने रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में जीते सात रजत
Bokaro News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल अंबाला हरियाणा में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित.
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ रोप स्किपिंग नेशनल चैंपियनशिप 2025 में सात रजत पदक जीता है. बुधवार को विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. निदेशिका सह प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल अंबाला हरियाणा में आयोजित थी. रोप स्किपिंग के डबल डच फ्रीस्टाइल में क्लास छह की आशी सिंह, वंशिका सुमन व कुमारी आकृति ने रजत पदक हासिल किया. डबल डच पेयर फ्रीस्टाइल में आशी सिंह, वंशिका सुमन, कुमारी आकृति व जोया सिद्दिकी ने रजत पदक हासिल किया. शारीरिक शिक्षक राहुल प्रताप के मार्गदर्शन में बच्चों ने तैयारी की थी. टीम के साथ महिला कोच के रूप में शिप्रा द्विवेदी भी शामिल थी. चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों को बधाई दी.
रानीपोखर : छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
बोकारो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीपोखर में कक्षा आठ में अध्ययनरत 110 छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया. प्रभारी प्राचार्या निरूपा कंचन ने बताया कि विद्यालय आने-जाने में सहूलियत व शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये साइकिलें दी गयी हैं. साइकिल वितरण कार्यक्रम में अतिथि सांसद प्रतिनिधि परमेश्वर महतो, रानीपोखर पंचायत की मुखिया मिलन आश, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डीएन राय, महेंद्रनाथ महतो, सुधा कुमारी, सलमा खातून, रंगीला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
