Bokaro News : डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने जीते 26 पदक

Bokaro News : 17वीं भारतीय राष्ट्रीय जंप रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का रहा दबदबा, विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 12, 2026 11:04 PM

बोकारो, डीपीएस चास ने 17वीं इंडियन नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप 2025-26 में 26 पदक जीतकर विद्यालय व झारखंड राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. विद्यार्थियों ने 17 स्वर्ण, छह रजत व तीन कांस्य पदक अपने नाम किया. सोमवार को विद्यालय की निदेशिका व प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. प्राचार्या ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर-12 वर्ग में आशी सिंह ने तीन स्वर्ण, शिवांशी, जोया सिद्दीकी, अमन कुमार, रमन सिंह व स्वतंत्र कुमार ने 2-2 स्वर्ण पदकों के साथ 1-1 रजत पदक प्राप्त किया. आदित्य प्रताप ने 2 स्वर्ण पदक जीते. अनिका सिंह ने 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक हासिल किए, जबकि विंध्याचल ने 1 स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अंडर-10 वर्ग में अमिनेश सिंह ने 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर टीम के खाते में योगदान दिया. ये सफलता शारीरिक शिक्षा शिक्षक राहुल प्रताप के मार्गदर्शन पर रहा. विदित हो कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता नौ से 11 जनवरी 2026 तक जस्पुरिया बीएड कॉलेज, ( बीसा) गेतलसूद, रांची (झारखंड) में झारखंड जंप रोप एसोसिएशन द्वारा रांची जिला जंप रोप एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लगभग 373 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें झारखंड प्रथम स्थान, हरियाणा दूसरे व तीसरे स्थान पर दिल्ली रहा. इसमें डीपीएस चास की टीम ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है