Bokaro News : डीपीएस बोकारो : शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए 215 विद्यार्थी पुरस्कृत

Bokaro News : सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, लगन व निरंतरता आगे भी बनाए रखने की दी प्रेरणा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 7, 2025 11:38 PM

बोकारो, डीपीएस बोकारो के 215 विद्यार्थी शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए बुधवार को सम्मानित किये गये. मुख्य अतिथि बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने शत-प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया . डीएसपी श्री रंजन ने उन्हें यह लगन और निरंतरता आगे भी बनाए रखने की प्रेरणा दी. अपने छात्र-जीवन के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति अपने-आप में एक उपलब्धि है, जो उन्हें भी हासिल नहीं हो सकी थी. वर्षों तक लगातार प्रतिदिन स्कूल आनेवाले बच्चों को पुरस्कृत करना उनके लिए भी गर्व की बात है.

तीन विद्यार्थियों ने 10 वर्षों में एक दिन भी स्कूल में अपनी क्लास नहीं छोड़ी

कक्षा – 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित शत-प्रतिशत उपस्थित पुरस्कार समारोह के दौरान एक से अधिक वर्षों तक लगातार आनेवाले कई विद्यार्थी शामिल रहे. कोई निरंतर चार साल, कोई छह, कोई नौ तो कोई 10 साल तक. तीन विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में एक दिन भी स्कूल में अपनी क्लास नहीं छोड़ी. इनमें कक्षा 12वीं की स्वेच्छा शर्मा व 10वीं के तन्मय आदित्य व अनिकेत सिंह के नाम शामिल रहे, जो नर्सरी में नामांकन के बाद से आजतक लगातार स्कूल आ रहे हैं. इन तीनों ही विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि ने विशेष पुरस्कार से नवाजा. दीपांश शिक्षा केन्द्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं के बीच स्टेशनरी व स्कूल बैग का वितरण भी किया गया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है