Bokaro News : बीएसएल के विस्तारीकरण से विस्थापित युवाओं के मिलेगा रोजगार

Bokaro News : बीएसएल के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए जारी महा हस्ताक्षर अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 18, 2025 10:27 PM

बोकारो, बीएसएल के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए जारी महा हस्ताक्षर अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को सेक्टर तीन में हुई. अध्यक्षता विस्थापित नेता दिनेश झा ने की. बोकारो के 10 हजार लोगों की ओर से इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड और दो लाख हस्ताक्षर की प्रगति की व्यापक समीक्षा की गयी. इस अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के महासचिव अब्दुल रब अख्तर व वरिष्ठ विस्थापित नेता शिव प्रसाद ने कहा कि बीएसएल के विस्तारीकरण से विस्थापित युवाओं के समक्ष रोजगार का अवसर मिलेगा. इसलिए अभियान को हमें बोकारो के हर वर्ग तक पहुंचाना चाहिए. समाजसेवी धनंजय चौबे ने कहा कि बीजीएच यहां का लाइफ लाइन है. इसे सुपरस्पेशलिटी बनने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगा. कुमार अमित ने कहा कि विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है. इसके शुरू होने से बोकारो के हर वर्ग के विकास को गति मिलेगी. संचालन समाजसेवी योगेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम ने किया. मौके पर मजदूर नेता शत्रुजंय कुमार, समाजसेवी अजय सिंह, बीएमएस के मंत्री शशि भूषण, बीएकेस के महासचिव दिलीप कुमार, आलोक कुमार, करण गोरांई, चंद्रप्रकाश, जन्मजय गोस्वामी, संजय कुमार, लालबाबू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है