Bokaro News : शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की

Bokaro News : श्रावण मास के पहले दिन बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक हुई भोलेनाथ की आराधना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 11, 2025 10:54 PM

बोकारो, श्रावण मास के पहले दिन शुक्रवार को बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. मंदिरों में हर-हर महादेव व ऊं नमः शिवाय के जयकारे गूंजते रहे. भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का दौरा सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा. बोकारो-चास के शिव मंदिरों में इस मौके पर विशेष पूरा-अर्चना की गयी. लोग घरों में भी भोलेनाथ की आराधना में जुटे दिखे.

कांवरियों में भी उत्साह

भगवान शिव को समर्पित सावन महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दौरान भक्त भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इधर, कांवर यात्रा को लेकर कांवरियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव धरती पर हीं वास करते हैं. भक्तों की प्रार्थना सीधे सुनते हैं.

सावन में शिव पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व

सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे. पहला 14 जुलाई, दूसरा 21, तीसरा 28 को और चौथा चार अगस्त को होगा. सावन में शिव पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व है. मंदिरों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक सहित कई धार्मिक अनुष्ठान सावन में होंगे. सभी शिव मंदिर आकर्षक ढंग से बिजली व फूलों से सजाये जायेंगे. शिव की कृपा पाना बहुत सरल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है