Bokaro News : महिला सशक्तीकरण की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ बढ़ रही सरकार : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : जिले भर में उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री ने किया ध्वजारोहण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 16, 2025 10:07 PM

बोकारो, जिले भर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है. कहा कि गुरुजी हमारे बीच नहीं है, परंतु उनके आदर्श, जो जनमानस व आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे है, वह सदैव अमर रहेंगे और हम सबको उक्त पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेंगे.

जिले ने शिक्षा में की प्रगति

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 3.63 लाख महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. शिक्षा में बोकारो ने 95.78 प्रतिशत मैट्रिक पास प्रतिशत हासिल कर राज्य में छठा स्थान पाया. जिले में लाखों छात्रों को निःशुल्क किताबें, बैग, कंप्यूटर शिक्षा और स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गयी.

स्वास्थ्य सेवाएं व खेल उपलब्धियां

इस वर्ष 22,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच, 1,697 किडनी मरीजों को डायलिसिस सुविधा और 20,000 बच्चों का टीकाकरण किया गया. खेलों में मोहम्मद साजिद, निशांत भगत, साक्षी श्रीवास्तव नाज ने राष्ट्रीय और खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते.

ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाएं

अबुआ आवास योजना के तहत 13,974 घर स्वीकृत हुए, जबकि अन्य आवास योजनाओं में भी बड़ी प्रगति हुई. खाद्य सुरक्षा योजनाओं से 12.58 लाख लोग लाभान्वित हुए. पेंशन, वस्त्र वितरण, छात्रवृत्ति, रोजगार सृजन और सिंचाई योजनाओं से हजारों को फायदा पहुंचा. सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से शोषित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मानसिक सहायता दी जा रही है. इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूली सेक्टर चार की बच्चियों ने राष्ट्रीय गान व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने बैंड की प्रस्तुत दी.

समारोह में ये थे उपस्थित

समारोह में पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर बोकारो प्रक्षेत्र क्रांति कुमार गड़ीदेशी, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है