Bokaro News : हादसे में मृत दंपती के परिवार से मिले उपायुक्त
Bokaro News : उपायुक्त ने गोडाबालीडीह पीड़ित परिवार से की भेंट, बोले : दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठायेगा जिला प्रशासन.
बोकारो, 11 सितंबर को बालीडीह थाना अंतर्गत जियाडा क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास तर्पण कर लौट रहे बाइक सवार गोडाबालीडीह गांव की दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. घटना में 16 वर्षीय पुत्र सागर सिंह एवं छह वर्षीय पीयूष सिंह ने अपने माता – पिता को खो दिया. घटना पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा पीड़ित परिवार से मिले. उपायुक्त ने कहा कि घटना से समस्त बोकारो जिला दुखी है. मृतक दंपती के दोनों बच्चों की शिक्षा एवं उनके पालन पोषण के लिए जिला प्रशासन पहल कर व्यवस्था बनाएगा. इस घटना से उनके बच्चों को आगे निकालने की जिम्मेवारी पूरे समाज की है, इसके लिए समाज के लोगों को भी अपना हाथ बढ़ाने को कहा.
दिव्यांग प्रदीप को भी मिलेगी मदद
उपायुक्त को आस- पड़ोस के लोगों ने बताया कि बगल के घर में इस्टर्न इंडिया सिमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करते हुए दुर्घटना में प्रदीप कुमार सिंह ने पैर गंवा दिया है. उपायुक्त ने बगल के घर में जाकर उनसे भी मुलाकात की. पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर सीएस व डीडीएमओ को प्रशासन की ओर से प्रदीप को इ-रिक्शा उपलब्ध कराने एवं कृत्रिम पैर लगाने की संभावनाओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया. एक बुजुर्ग महिला ने भी उपायुक्त से अपना दर्द साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके पति का निधन बाटलिंग प्लांट में एक वर्ष पूर्व हो चुका है और वह अपने तीन बेटियों को आर्थिक स्थिति से जूझते हुए संभाल रही है. इस पर उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि इनके परिवार को राशन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. साथ ही, इन्हें रोजगार से जोड़ने के दिशा में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.जर्जर सड़क की समस्या पर लिया संज्ञान
लोगों ने उपायुक्त के समक्ष जर्जर सड़क की समस्या रखी. इस पर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी, सीओ एवं क्षेत्रीय उप निदेशक बियाडा को निर्देश दिया कि एक्जिट-इंट्री प्लान, अवैध पार्किंग-यातायात व्यवस्था-जर्जर सड़क की मरम्मति के लिए यथाशीघ्र कार्य योजना तैयार कर उच्च स्तरीय बैठक कराएं. उपायुक्त ने डीटीओ को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे कोई भी वाहन अवैध रूप पार्किंग किए हुए पायें जाने पर नियमानुसार अधिकतम जुर्माना की वसूली करें. ट्रांसपोर्टरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की भी कार्रवाई करें. साथ ही, यह भी निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए एक राजस्व मद बनाएं, ताकि उसी मद से सड़कों की मरम्मत हो सके.दूसरों के दुख में खड़ा होना, उनके दर्द को साझा करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की
उपायुक्त झा ने कहा कि दूसरों के दुख में खड़ा होना, उनके दर्द को साझा करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. उपायुक्त ने अपील किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें. उनकी समस्या-उनके दुख को सुना जाएगा. आम जन अनावश्यक विधि व्यवस्था को हाथ में नहीं लें, सड़क जाम नहीं करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं. मौके पर डीटीओ मारुति मिंज, सीओ चास सेवराम साहू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
