Bokaro News : देवघर व जमशेदपुर की टीम सुपर लीग में
Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, कोडरमा व रांची की टीम को करना पड़ा हार का सामना
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को दो मैच खेले गये. ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर तीन में खेले गये पहले मैच में सानिया कुमारी की घातक गेंदबाजी की मदद से देवघर की टीम ने कोडरमा की टीम को दो विकेट से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 25. 3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 27 रन बनाये. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. देवघर की सानिया कुमारी ने 11 रन देकर छह व लक्ष्मी कुमारी ने बिना कोई रन खर्च किये तीन विकेट लिये.
देवघर की टीम ने जीत के लिए 30 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर बना लिए. पूर्णिमा कुमारी ने सर्वाधिक 12 रन बनाये. कोडरमा की ओर से एक मात्र सफलता करीना कुमारी को मिली. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए सानिया कमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ मनोज कुमार सिंह ने सौंपा.जमशेदपुर की पल्लवजीत कौर बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में जमशेदपुर की टीम ने रांची की टीम को 79 रनों से पराजित कर सुपरलीग में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाये. प्राची प्रधान ने 36, नादिया अली ने 31, पल्लवजीत कौर ने 21 व दिव्या राय ने 17 रन बनाये. रांची की ओर से प्रतीक्षा पांडे ने 30 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि कुमारी पलक, रागिनी कुमारी व आकांक्षा टोप्पो को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम 63 रनों पर सिमट गयी. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. जमशेदपुर की ओर से पल्लवजीत कौर ने 15 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि इशिका दीपक एवं मेधा कुमारी को दो-दो सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जमशेदपुर की पल्लवजीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ जय कुमार सिन्हा ने सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
