Bokaro News : दुर्गापुर में टुसू मेला लगाने का निर्णय, समिति का गठन
Bokaro News : मकर संक्रांति के अवसर पर लगेगा मेला, झूमर नृत्य प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन.
कसमार, कसमार प्रखंड के दुर्गापुर बड़ पहाड़ क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले टुसू मेला को इस वर्ष भी भव्य रूप से करने को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से मेला धूमधाम से लगाने और झूमर नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया अमरेश कुमार महतो ने की. उन्होंने कहा कि टुसू मेला हमारी लोक-संस्कृति और सामूहिक पहचान का प्रतीक है, जिसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. मेला के सुचारू और व्यवस्थित संचालन के लिए एक मेला समिति का गठन किया गया. डॉ अखिलेश्वर प्रसाद महतो को अध्यक्ष चुना गया. जबकि सहदेव महतो, सृष्टिधर महतो और फुलेश्वर महतो उपाध्यक्ष, परमेश्वर महतो सचिव, संतोष कुमार महतो उपसचिव तथा डॉ कपिल महतो कोषाध्यक्ष बनाये गये. वहीं मेला संरक्षक के रूप में मुखिया अमरेश कुमार महतो, उपमुखिया पंचानन महतो और पूर्व उपमुखिया भीम प्रसाद महतो को बनाया गया. इसके अलावा समिति के सदस्यों के रूप में भुवनेश्वर महतो, संदीप महतो, सचिन कुमार, शिधेश्वर महतो, कामदेव प्रसाद, विवेक कुमार, उमेश कुमार, कुलदीप कुमार, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, कमलेश, रविंद्र, सुधीर करमाली, अर्जुन महतो, महेश महतो, सुधीर महतो, ठाकुर महतो, हरजीवन महतो, मनोरंजन महतो, कार्तिक कुमार और दिनेश महतो को शामिल किया गया. बैठक में कपिल महतो, दिनेश कुमार, सचिन कुमार, संदीप कुमार महतो, कामदेव महतो, सहदेव महतो, परमेश्वर महतो, अर्जुन महतो, सृष्टिधर महतो, दीपक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
