Bokaro News : पथ निर्माण कंपनी के अधिकारी व कर्मियों पर जानलेवा हमला, तीन घायल

Bokaro News : कसमार के खुदीबेड़ा में सड़क बना रही है मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन, भुक्तभोगी नरेंद्र पांडेय ने कसमार थाना में की लिखित शिकायत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 11, 2025 11:58 PM

कसमार, बरलंगा से कसमार वाया नेमरा पथ निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को कंपनी के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय व उनके सहयोगियों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पलामू के महुगांवा निवासी कार्य एजेंसी के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय (पिता स्व वासुदेव पांडेय) ने कसमार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि वे मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा उक्त परियोजना के अंतर्गत कसमार क्षेत्र के खुदीबेड़ा गांव में पथ निर्माण कार्य करा रहे थे. गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे जब वे मौके पर मौजूद थे, तभी निर्माण कार्य को रोकने की नीयत से खुदीबेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और पथराव किया. श्री पांडेय ने आरोप लगाया है कि हमले से कंपनी के पोकलेन असिस्टेंट कपिल महतो एवं सर्वेयर असिस्टेंट मनसा किस्कू घायल हो गये. श्री पांडेय ने बताया है कि इसी क्रम में उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया. बचने के क्रम में कार संख्या जेएच-09डीएस-3935 में छुपने का प्रयास किया. उसके बाद भी पथराव जारी रहा. जिससे कार के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया है कि आरोपितों ने निर्माण कार्य बाधित कर दिया है. बताया है कि हमले में वकील महतो का हाथ टूट गया है. उसका उपचार सामुदायिक अस्पताल, कसमार में चल रहा है. शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी और उसके सहयोगी लंबे समय से निर्माण कार्य में बाधा डालते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के उपकरणों और कर्मचारियों को निशाना बनाकर लगातार हमला किया जा रहा है और रंगदारी की मांग की जाती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है