Bokaro News : कार्यालय में अचानक डीडीसी की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल लेकर पहुंचे डीसी

Bokaro News : इमरजेंसी में इलाज के बाद डीएस चेंबर में डीडीसी को चढ़ा स्लाइन, ढाई घंटे तक रहीं एडमिट, एसी व एसडीओ भी पहुंचे.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 14, 2025 11:00 PM

बोकारो, सदर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर 12.15 बजे अचानक डीसी अजयनाथ झा पहुंचे. उनके साथ डीडीसी शताब्दी मजूमदार थी. डीसी सीधे अस्पताल के इमरजेंसी सेवा कक्ष में डीडीसी को लेकर दाखिल हुए. चिकित्सक को बताया कि डीडीसी की तबीयत खराब है. इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ नजमा खातून ने सदर डीएस डॉ एनपी सिंह के देखरेख में डीडीसी का इलाज शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार कार्यालय में काम के दौरान डीडीसी की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी.

सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, पूर्व डीएस डॉ अरविंद कुमार, डॉ कामाख्या प्रसाद इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे. चिकित्सकों की टीम ने डीडीसी की जांच शुरू की. ब्लड प्रेशर व मधुमेह जांच में सामान्य पाया गया. चिकित्सकों की सलाह पर डीएस चेंबर में डीडीसी को दाखिल किया गया. स्लाइन चढ़ाया गया. लगभग ढाई घंटे तक डीडीसी एडमिट रही. जानकारी मिलने पर एसी मो मुमताज व एसडीओ चास प्रांजल ढांडा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

स्थिति सामान्य होने पर दी गयी छुट्टी

डीडीसी की स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी. डीएस डॉ एनपी सिंह ने बताया कि काम के प्रेशर से कभी-कभी चक्कर की स्थिति बन जाती है. फिलहाल डीडीसी की स्थिति सामान्य है. आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कि अधिकारी भी सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. आमलोगों के बीच सरकारी अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ाता है. फिलहाल रोजाना सदर अस्पताल में लगभग 500 मरीजों का इलाज हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है