Bokaro News : अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवाहन पर लगायें अंकुश : उपायुक्त

Bokaro News : डीसी-एसपी ने संयुक्त रूप से की जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक, उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 11, 2025 10:42 PM

बोकारो, समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की. अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ आदि शामिल थे. डीसी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली. डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी करते हुए प्रखंड, अंचल स्तर पर अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा. इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अवैध बालू खनन-पत्थर खनन पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कदम उठाने, रैट माइनिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उसे बंद करने की कार्रवाई करने को कहा. पत्थर खनन क्षेत्र/ क्रशर मिलों का भी औचक निरीक्षण करते हुए लीज क्षेत्र की मापी व अन्य नियमों का जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यह समीक्षा होगी कि अंचल स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा कितनी छापेमारी-कार्रवाई की गयी. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 85 वाहनों को जब्त, 10 के विरुद्ध प्राथमिकी एवं कुल 0.25 लाख जुर्माना वसूली की गयी है. जिले में वैध बालू घाटों की जानकारी सभी बीडीओ-सीओ को दी. टास्क फोर्स के सदस्यों को सरकार के स्तर से दिए गए निर्देशों और जिले के खनन क्षेत्रों, बालू घाट, क्रशर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है