Bokaro News : पिंड्राजोरा में अज्ञात वाहन से कुचलकर जमशेदपुर के ट्रक चालक की मौत

Bokaro News : एनएच 32 पर ग्वालाडीह में मैरिज हॉल के पास की घटना, ट्रक खड़ा कर केबिन से उतर रहा था मनोज सिंह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 12, 2025 9:30 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एनएच 32 पर ग्वालाडीह में सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक मनोज सिंह (48 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मनोज ग्वालाडीह स्थित मैरिज हॉल के समीप रोड किनारे अपना ट्रक एपी 16टीएच 1978 खड़ा कर खाना खाने के लिए केबिन से उतर रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रक चालक जमशेदपुर के गम्हरिया अंतर्गत रोहतास कॉलोनी का रहनेवाला था. मंगलवार की सुबह घटना की सूचना गाड़ी मालिक व मृतक के परिजन को दी गयी. शव लेने पत्नी सुलेखा सिंह, पुत्र अभिराज प्रताप सिंह व अन्य परिजन पिंड्राजोरा पहुंचे. शव देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन को सौंप दिया है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है