Bokaro News : बोकारो के तनिष्क शोरूम में पुलिस के भेष में घुसे अपराधी, अलार्म बजने पर भागे
Bokaro News : सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में है ज्वेलरी शोरूम, तीन बाइक पर सवार थे सात युवक, शो-रूम में घुस एसआइटी का दिया परिचय.
बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार को लूट की घटना एक कर्मचारी की सतर्कता से बच गयी. शाम करीब चार बजे शोरूम में खरीदारों की भीड़ थी. उसी वक्त हथियार से लैस सात लुटेरे पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का सदस्य बनकर प्रतिष्ठान में प्रवेश किये. इनमें से दो पुलिस की वर्दी में थे. अपराधियों ने काउंटर पर बैठे मैनेजर विनोद कुमार को कुछ फोटो दिखाये और शोरूम में फायर अलार्म, सीसीटीवी स्पेस सहित अन्य जरूरी जानकारी मांगने लगे. इस पर मैनेजर को संदेह हुआ. उन्होंने सभी युवकों से पहचान-पत्र मांगा. इसी दौरान मास्क पहने दो युवकों से गार्ड ने मास्क उतारने की बात कही. इस पर दोनों युवकों ने गार्ड का हथियार छीन लिया. साथ ही, पिस्टल निकालकर लहराने लगे. यह देख प्रतिष्ठान के कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गये. एक कर्मचारी ने अलार्म बजा दिया. आवाज होते ही सातों अपराधी शोरूम से बाहर भाग निकले. वे तीन बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. अलार्म बजते ही सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार दलबल के साथ शोरूम पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन व चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि तनिष्क शोरूम में लूट की कोशिश करनेवालों की पहचान हो रही है. कर्मचारी की सजगता व पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ी घटना को टाला जा सका. हर हाल में सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
