Bokaro News : चोरी की घटनाओं पर हर हाल में लगायें नियंत्रण : एसपी

Bokaro News : कैंप दो सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित, दिये गये कई जरूरी दिशा-निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 12, 2025 9:41 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी का मुद्दा छाया रहा. इसे रोकने पर मंथन किया गया. अध्यक्षता एसपी हरविंदर सिंह ने की. कहा कि हर हाल में चोरी की घटना पर पुलिस अधिकारी नियंत्रण करें. क्षेत्र में लगातार गश्त करें. गश्त के दौरान चौकसी बरतें, ताकि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध लोगों को पकड़ा जा सके. लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान करे. पासपोर्ट सेवा वेरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे. मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ छापामारी करे. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन करें. साइबर अपराध की सक्रियता से जांच करें. एसी श्री सिंह ने कहा कि महिला अपराध को गंभीरता से ले. लंबित चरित्र प्रमाण-पत्र, आयोग व न्यायालय से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करे. नक्सल क्षेत्र से जुड़ी सूचना पर गंभीरता के साथ वरीय अधिकारियों को अवगत करायें. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी डॉ शकिल आबिद शम्स, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी आरके राणा, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी प्रभारी सुदामा कुमार दास, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, चीरा चास इंस्पेक्टर चंदन दूबे, चास इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, चास मु. प्रभारी प्रकाश मंडल सहित अन्य इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है