Bokaro News : संविदा कर्मी ने की आत्महत्या

Bokaro News : बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत तेलीडीह टांड़ की घटना, बताया जा रहा पारिवारिक कलह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 5, 2026 11:07 PM

चास, बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत तेलीडीह टांड़ निवासी शंकर दयाल ने रविवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जिला प्रशासन की राजस्व शाखा में अनुबंध पर कार्यरत था. परिजन और स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को रात शंकर दयाल का पत्नी से कुछ विवाद हुआ. इसके बाद वह कमरे में चले गये, जहां कुछ देर बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जब तक इसकी जानकारी मिली, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से बिहार के सासाराम का रहने वाला था और फिलहाल चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह टांड़ में अपनी पत्नी, दो बेटियों और भाई वीरेंद्र के साथ रह रहा था. सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया. घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और शंकर दयाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है