Bokaro News : मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने निकाला जुलूस

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले मजदूरों ने अपनी आवाज की बुलंद, बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ जताया आक्रोश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 6, 2025 11:21 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले शनिवार को ठेका मजदूरों ने बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान ठेका मजदूरों को 60 साल की नौकरी की गारंटी करने, समान काम का सामान मजदूरी देने, मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीनने पर रोक लगाने, मशीन शॉप, इंगोट मोल्ड फाउंड्री, ट्रैफिक में काम से बैठाये ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग बीएसएल प्रबंधन से की गयी.

मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या

यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों को आइएमएफ प्रबंधन द्वारा वर्षों से कार्यरत मजदूरों को 24 जुलाई तक का टेंडर रहते 30 जून को 20 मजदूरों व 24 जुलाई से 29 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया. इस कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है. मशीन शॉप में जून माह में मजदूरों को गेट पास देने की बात कही गयी थी. अभी तक अमल में नहीं किया गया है. हर दिन टाल मटोल किया जा रहा है. जुलूस में प्राण सिंह, मोइन आलम, सहदेव, प्रमोद, अजय चौधरी, सकलदेव, सनातन, सुजीत, राजेश सिंह, बुद्धेश्वर, सूरज, अजय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है