Bokaro News : ठंड में भी घंटों बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश
Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर सेक्शन का मामला, दर्जनों गांवों में 16 से 17 घंटे ही की जा रही विद्युत आपूर्ति.
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर सेक्शन में इन दिनों ठंड में भी लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. एक माह से उपभोक्ता बिजली समस्या से जूझ रहे हैं. कभी फॉल्ट के कारण, तो कभी अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहती है. वर्तमान में 24 घंटे में 16 से 17 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. बता दें कि मानपुर सेक्शन भौंरा वन फीडर में आता है, जहां डिगवाडीह सब स्टेशन से सप्लाई की जाती है. मानपुर बिजली सेक्शन के तहत दर्जनों गांव के दर्जनों ट्रांसफाॅर्मर है, बावजूद बिजली कटौती की जा रही है. बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी दिन भर बिजली गुल रहती है. इसके अलावा वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से भी लोग परेशान हैं. उपकरण भी खराब हो रहे हैं. स्थानीय अमित कुमार के अनुसार बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. बिना सूचना के बिजली काटने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. शंकर रजक ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यापार प्रभावित हो रही है. विभाग को बिल ,तो समय पर भुगतान करना पड़ता है, मगर बिजली कब गुल हो जायेगी, पता नहीं रहता. राजीव कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर में हल्की खराबी होने पर विभाग में कार्यरत बिजली मिस्त्री बनाने के लिए पैसे की मांग करता हैं. विभाग के पदाधिकारी कॉल तक रिसीव नहीं करते. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बिजली समस्याओं को लेकर लिखित शिकायत की जा चुकी है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोग अब आंदोलन के मूड में हैं.बोले अधिकारी
बिजली विभाग के डिगवाडीह एसडीओ घनश्याम कुमार ने कहा कि डीवीसी का रिपेयरिंग का काम चल रहा है. लगभग 50 प्रतिशत काम हो चुका है. जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
