Bokaro News : संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव : जिलाध्यक्ष

Bokaro News : कसमार में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली व संगठन सृजक बैठक आयोजित, संविधान को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होने की आवश्यकता.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 21, 2025 11:23 PM

कसमार, कसमार में शनिवार को कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली एवं संगठन सृजन बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश महाराज ने की. बैठक में संविधान के मूल्यों की रक्षा, सामाजिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संविधान अगर नहीं बचेगा, तो यह देश भी नहीं बच पाएगा. संविधान पर ही यह लोकतांत्रिक देश टिका हुआ है.

भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श

रमेश महाराज ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व और इसके प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. रैली में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन के सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर संगठन सृजन के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए गए और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता के लिए संकल्प लिया. मौके पर अख्तर अंसार, सती देवी, रिंकू देवी, कपिल कुमार नायक, आशा देवी, ख्वाजा अंसारी, शाही शंकर मुर्मू, दिवाकर कपरदार,, श्रीकांत महतो, रमेश कुमार महतो प्रकाश महतो आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है