Bokaro News : सिविल सर्जन ने वृंदावन नर्सिंग होम का किया निरीक्षण

Bokaro News : जनता दरबार में महिला ने पति के ऑपरेशन में गड़बड़ी की शिकायत की थी, मरीज को रिम्स भेजने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 19, 2025 10:24 PM

बोकारो, जनता दरबार में मंगलवार को डीसी के समक्ष एक मामला आया. मामले में तिलका देवी ने बताया कि उन्होंने अपने पति मुटूक रजवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर के निजी अस्पताल वृंदावन नर्सिंग होम में इलाज के लिए दाखिल कराया है. अस्पताल में पति के ऑपरेशन में गड़बड़ी की गयी है. डीसी श्री झा के निर्देश पर सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने एक टीम बना कर नर्सिंग होम का तत्काल निरीक्षण किया. इलाजरत मरीज से मिले. मरीज की स्थिति के बारे में अस्पताल सर्जन से पूछताछ की. मरीज के पुत्र को उसकी सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया. मरीज को रिम्स रांची इलाज के लिए भेजने व आर्थिक सहायक देने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया. मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एनपी सिंह, डॉ सौरव कुमार, डॉ निशांत कुमार, आयुष्मान को-ऑर्डिनेटर अभिजीत बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे.

झामुमो के प्रधान कार्यालय में शिक्षा मंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

पेटरवार, झामुमो पेटरवार प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कार्यालय में किया गया. झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि मंत्री के निधन से पार्टी के साथ-साथ पूरे राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर केंद्रीय सदस्य मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण महतो,शक्तिधर महतो, कौशर हाशमी, शहादत अंसारी, शिवचरण महतो, मनोज टुडू, जमुना पेंटर, मिथुन महतो, सुरेश सोरेन, ओनोदर मरांडी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है