Bokaro News : मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह ने नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का किया उद्घाटन
Bokaro News : बोकारो जिले में न्यायिक संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम.
बोकारो, बोकारो जिले में न्यायिक संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. शनिवार को नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आनंद सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने किया रक्तदान
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी बोकारो व रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री चौहान सहित अन्य ने रक्तदान किया. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री चौहान व न्यायमूर्ति झारखंड उच्च न्यायालय श्री सेन ने रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया. शिविर में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, समाजसेवी व रक्तदाता मौजूद थे. इससे पूर्व बोकारो न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बार परिसर में ही सभी अतिथियों का स्वागत झारखंडी गीत-नृत्य व मांदर बजा कर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
