Bokaro News : ईद को लेकर चास का बाजार गुलजार, खरीदारी को उमड़ रही भीड़

Bokaro News : कपड़े, जूते, फल व सेवई सहित अन्य सामग्री की खरीदारी को दुकानों पर पहुंच रहे लोग, पुराना बाजार में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 26, 2025 10:53 PM

चास, रमजान का अंतिम सप्ताह चल रहा है . 28 मार्च को अलविदा जुम्मा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की खरीदारी शुरू कर दी है. चास पुराना बाजार सहित अन्य जगहों पर कपड़े, जूते, फल व सेवई सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और बाजार गुलजार हो गया है. खासकर पुराना बाजार चास के कपड़े दुकानों में रविवार से ही बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ हो रही है. वहीं

स्टॉलों पर सजे फल, खजूर व ड्राई फ्रूट्स

दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल पर फल, खजूर, ड्राई फ्रूट्स सजा कर रखा है. रमजान में खजूर की मांग सबसे ज्यादा होती है. बाजार में खजूर की अलग-अलग किस्में उपलब्ध हैं. रोजेदार सेहरी व इफ्तार के लिए अपनी जरूरत के सामान खरीदने को लेकर पहुंच रहे हैं. किराना व फल की दुकान पर खरीदारों की भीड़ देखते ही बन रही है. टोपी की भी डिमांड है. दुकानदारों की मानें तो इस बार ईद को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है.

लग रहे जाम से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

चास पुलिस की ओर से पुराना बाजार में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है. फिर भी भीड़ के कारण हर आधा घंटे पर जाम लग जा रहा है. लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है