Bokaro News : केंद्रीय टीम ने किया एफसीआइ पेग काशीझरीया गोदाम का निरीक्षण

Bokaro News : स्टॉक रजिस्टर, चावल का रखरखाव सहित अन्य कागजात की जांच, बारिश में चावल व गेहूं के रखरखाव को देखकर जतायी खुशी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 8, 2025 10:44 PM

पिंड्राजोरा, केंद्र की एक टीम ने मंगलवार को काशीझरिया स्थित भारतीय खाद्य निगम पेग गोदाम का निरीक्षण किया. टीम में शामिल यूएस (आइसीटी ) डीएफपीडी के प्रतिनिधि संतोष कुमार मीणा एएसओ, आइएफडी के पदाधिकारी हरविंदर ने स्टॉक रजिस्टर, चावल का रखरखाव सहित अन्य कागजात की जांच की. गोदाम में 10000 एमटी चावल व 5000 एमटी ( मीट्रिक टन ) गेहूं रखरखाव को देखकर खुशी जाहिर की.

गोदाम परिसर में किया पौधरोपण

टीम के सदस्यों ने कहा कि कंपनी की ओर से बारिश के दिनों में भी चावल की रखरखाव काफी अच्छे तरीके से की गयी है. इतने चावल व गेहूं स्टॉक होने के बावजूद भी कहीं भी स्थिति खराब नहीं देखी गयी. दूसरे राज्य के अनुपात में झारखंड के बोकारो में इस गोदाम में काफी बेहतर चावल का गोदाम देखा गया. इस दौरान गोदाम परिसर में पौधरोपण भी किया. इसके पूर्व टीम ने आइटीआइ मोड़ स्थित बाजार समिति चावल गोदाम का भी निरीक्षण किया. मौके पर जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो सहित अन्य पदाधिकारी व गोदाम संचालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है