Bokaro News : शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें मुहर्रम

Bokaro News : सियालजोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने और कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 1, 2025 12:06 AM

तलगड़िया, सियालजोरी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य रूप से चास सदर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, अंचल इंस्पेक्टर रुपेंद्र कुमार राणा, चंदनकियारी सीओ रवि आनंद उपस्थित थे. कहा कि मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे और कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें. अतिथियों ने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से आपके साथ खड़ी है. सरकार द्वारा तय नियमों को ध्यान में रखे. तय रूट में ही जुलूस निकालें, नया रुट नहीं होगा. दूसरे धर्मों की भावनाओं को चोट ना पहुचाएं, शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया. मौके पर समाजसेवी फटीक शर्मा, पंसस रफिक आलम अंसारी, होलिका देवी, जितुन अंसारी, नेमचांद महतो, तरनी मोदक, जहांगीर अंसारी, राकेश कुमार मुखर्जी, पुना मोदक, सुकर मोहम्मद अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, राकेश मोदक, खोदा नवाज अंसारी, बनर्जी रजवार, नुरेमान अंसारी, निमाई कुंभकार, नसरुल अंसारी, साजिद, शेर मोहम्मद समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है