Bokaro News : रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का होगा चयन
Bokaro News : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीसी ने की मनरेगा नियुक्ति समिति की बैठक, पूर्व में हुई नियुक्ति में एक से अधिक जिलों में आवेदन करने वाले आठ अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द की गयी थी.
बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीसी अजयनाथ झा ने शुक्रवार को मनरेगा नियुक्ति समिति की बैठक की. पूर्व में हुई नियुक्ति में एक से अधिक जिलों में आवेदन करने वाले आठ अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द की गयी थी. वहीं तीन अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पद से रिजाइन दिये जाने के कारण पद रिक्त हो गया था. इस पर डीसी ने सदस्यों से सहमति लेते हुए प्रतीक्षा सूची से संबंधित कोटा से अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया.
बता दें कि इसमें कनीय अभियंता पद पर छह, सहायक अभियंता पद पर दो व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पद पर एक शामिल है. दो पद रिक्त हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीआरडीए निदेशक मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.कार्यालय परिसर में स्वच्छता का ख्याल रखें अधिकारी : डीसी
उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को जिले के सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व पूरे कार्यालय परिसर का निरीक्षण करें. साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लें. डीसी ने कहा कि कार्यालय परिसर स्थित सभी शौचालयों का नियमित निरीक्षण कार्यालय प्रधान स्वयं करें. यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी समुचित साफ-सफाई व स्वच्छता बनी रहे. कार्यालय का स्वच्छ वातावरण नहीं, केवल कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि आगंतुकों व आम जनता पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. उधर, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने समाहरणालय स्थित सार्वजनिक शौचालय, महिला शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. संबंधित एजेंसी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
