Bokaro News : मुआवजा दावा भुगतान को लेकर लगा शिविर, रैयतों ने रखी अपनी मांगें

Bokaro News : भू अर्जन विभाग ने लगाया शिविर, मानपुर रेलवे ऊपरी पुल पहुंच पथ निर्माण के लिए किया जाना है जमीन अधिग्रहण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 6, 2025 11:14 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत एनएच 218 पर मानपुर के रेलवे ऊपरी पुल पहुंच पथ निर्माण परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है. इसे लेकर शुक्रवार को भू अर्जन विभाग द्वारा प्रभावित रैयतों की मुआवजा राशि भुगतान के लिए दावा प्राप्त को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे रैयतों व ग्रामीणों ने विरोध किया.

अधिग्रहित जमीन की निर्धारित मुआवजा राशि संतुष्टिपूर्ण नहीं

चंदनकियारी अंचल निरीक्षक रवींद्र कुमार, भू अर्जन के आमीन गौरांग मुखर्जी व कृष्णा मुखर्जी के समक्ष रैयतों ने विरोध जताया. रैयतों के अनुसार भू अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन की निर्धारित मुआवजा राशि संतुष्टिपूर्ण नहीं है. अधिग्रहण की जाने वाली मौजा बानसारा, कुलसारा व सीतानाला का उचित मुआवजा निर्धारण के पूर्व जमीन नहीं दिया जाएगा. साथ ही रैयतों ने अधिग्रहण की जाने वाली जमीन पर सीमांकन कर पीलर लगाने की मांग की. भूमि में भी अवस्थित अधिग्रहण की जाने वाली संगचनाओं का पुनः मूल्यांकन किया जाए. रैयतों ने अपनी तीन सूत्री मांगों का प्रस्ताव पारित कर शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों को सौंपा. रैयतों ने अगले शिविर में भू अर्जन पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है