Bokaro News : स्वच्छता पखवारा को सफल बनाने का आह्वान
Bokaro News : स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत चास नगर निगम में हुई बैठक, स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जायेगा संचालित.
चास, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक संचालित किया जाना है. इसके तहत शनिवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने निगम सभागार में तैयारियां, कार्य योजना के संबंध में स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की. स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत निगम क्षेत्र अंतर्गत सीटीयू को पहचान करने का निर्देश दिया गया. अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि सीटीयू वैसे स्थल है, जहां नियमित सफाई नहीं हो पाती और कचरा का अंबार रहता है. इस स्वच्छता पखवारा में शहर के पुराने कचरों की सफाई की जायेगा और उसका सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जायेगा.
आम नागरिकों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अनुरोध
पखवारा में सभी आम नागरिकों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अनुरोध किया जायेगा. शहर स्वच्छ तभी होगा जब वहां के लोग जागरूक और सतत प्रयत्नशील रहेंगे. कहा 25 सितंबर को दिन में एक घंटा का श्रमदान किया जायेगा, जिसमे कोई भी नागरिक शामिल हो सकते हैं. जो भी एनजीओ या एजेंसी स्वच्छता पखवारा का हिस्सा बनना चाहते हैं वो कार्यालय में आवेदन के माध्यम से इच्छा प्रकट कर सकते हैं. मौके पर सहायक नगर आयुक्त स्मिता किरण एवं शशि शेखर सुमन, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, एनजीओ के प्रतिनिधि, सहित सभी सिटी मिशन प्रबंधक, राजस्व निरीक्षक, टैक्स कलेक्टर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
