Bokaro News : रंगदारी के लिए बांधडीह रेलवे साइडिंग में ट्रैक्टर चालक पर दागीं गोलियां
Bokaro News : बाइक सवार दो अपराधियों ने मारीं पांच गोलियां, बीजीएच में भर्ती, घटनास्थल से पांच खोखा व धमकी भरा पत्र बरामद, चास मुफिस्सिल, चीरा चास व सियालजोरी थाना की पुलिस तैनात.
बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बांधडीह रेलवे साइडिंग में मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे अपराधियों ने एक चालक को गोली मार दी. बाइक सवार दो अपराधियों ने 45 वर्षीय जादू हाड़ी को पांच गोलियां मारीं. दो गोली जादू के दोनों पैरों में जा लगीं. दो गोली पेट के निचले हिस्से में दोनों तरफ लगी हैं. वहीं एक गोली उसका मोबाइल तोड़ते हुए निकल गयी. घटना के बाद वहां काम कर रहे लोग जादू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बोकारो जनरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई. सूचना मिलने पर एसपी हरविंदर सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पांच खोखा व एक पर्चा मिला है. पर्चा में लिखा है कि ‘महुदा-भोजूडीह इएन अंतर्गत आनेवाला कोई भी टेंडर बिना बात किये जो भी ठेकेदार डालेगा, उसका अंजाम यही होगा… त्यागी जी.’ पुलिस पत्र की जांच कर रही है. चास मुफस्सिल, चीरा चास व सियालजोरी थाना के थानेदार प्रकाश मंडल, चंदन दूबे पुलिस बल के साथ छानबीन में जुटे हैं.
स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम की
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस से घायल के इलाज का पूरा खर्च सरकारी तंत्र द्वारा वहन करने व जब तक जादू स्वस्थ नहीं हो जाता है, भरण-पोषण का खर्च देने की मांग की. इससे संबंधित एक आवेदन भी पुलिस को सौंपा गया है. वार्ता में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी ने मांगें मान लीं. इसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया. घटना के बाद कार्य स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
बोले एसपी
घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किये गये हैं. घायल बोकारो जनरल अस्पताल में इलाजरत है. जांच के लिए एसडीपीओ चास के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. मामला आपसी रंजिश या किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही गोली चलानेवाले गिरफ्त में होंगे. : हरविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
