Bokaro News : मुआवजा लेने के बाद भी संरचना नहीं हटाने वालों के घरों पर चला बुलडोजर

Bokaro News : कसमार के मंजूरा में सड़क निर्माण के दौरान कई रैयतों को महीनों पर पहले कर दिया गया था भुगतान

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 4, 2025 12:08 AM

कसमार, मुआवजा राशि लेने के महीनों बाद भी कसमार-बरलंगा पथ निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित संरचनाओं को नहीं हटाये जाने पर गुरुवार को बल प्रयोग किया गया. इसके तहत दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से संरचनाओं को हटाया गया. बेरमो के कार्यपालक दंडाधिकारी व नोडल पदाधिकारी कुमार कनिष्क, वरीय दंडाधिकारी सह कसमार सीओ प्रवीण कुमार, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनरेगा के कनीय अभियंता राजीव रंजन एवं आशीष कुमार समेत कसमार थाना के पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे. बताया गया कि मंजूरा में सड़क निर्माण के दौरान कई रैयतों ने मुआवजा राशि लेने एवं बार-बार नोटिस देने के बाद भी संरचना को नहीं हटाया था. उन रैयतों के घर, चहारदीवारी व अन्य संरचना को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर तोड़ा गया. बताया गया कि संरचना को हटाने से पहले गृह स्वामी से उनकी सहमति भी ली गयी. साथ ही उन्हें संरचना को हटाने के लिए दो घंटे की मोहलत भी दी गयी.

अन्य संरचना भी जल्द हटेगा : नरेंद्र

मौके पर कार्य एजेंसी (गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी) के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. अन्य संरचनाओं को भी जल्द हटाया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि कुछ त्रुटियों व तकनीकी कारणों से कुछ संरचना का भुगतान लंबित है. जल्द ही उन रैयतों का भुगतान होते ही संरचना को हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण के दौरान मंजूरा के कुछ रैयतों द्वारा भूमि एवं संरचना भुगतान के महीनों बाद भी संरचना नही हटाये जाने पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बुलडोजर चलाकर हटाया गया. उक्त सड़क निर्माण से संबंधित अन्य मौजा के रैयत भी अगर संरचना नहीं हटाते हैं, तो जल्द ही उन रैयतों की संरचनाओं पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है