Bokaro News : बीएसएल की मेडिकल मोबाइल यूनिट कांवरियों की सुविधा के लिए देवघर रवाना
Bokaro News : ढाई दशकों से बीएसएल की ओर से बैद्यनाथ धाम के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है.
बोकारो, श्रावणी मास में कांवरियों की सुविधा के लिए ढाई दशकों से बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बैद्यनाथ धाम (देवघर) के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी शिविर के लिए बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कार्य करने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट ‘इस्पात संजीवनी’ (चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों के दल) को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को इस्पात भवन परिसर से फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया.
निदेशक प्रभारी ने व्यवस्था व दवाओं की उपलब्धता की ली जानकारी
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर के लिए की गयी व्यवस्था व दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. शिविर के लिए बीजीएच की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के लिए दवाओं, मरहम-पट्टी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्साकर्मियों व स्वयंसेवियों का दल बोल-बम के जयघोष के साथ रवाना हुआ. मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
