Bokaro News : बीएसएल : ब्लॉक-क्वार्टर के रंगरोगन से बदल रही तस्वीर
Bokaro News : नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी जोर-शोर से करा रही मरम्मत कार्य, लिखा जा रहा क्वार्टर नंबर.
बोकारो, नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) बीएसएल के ब्लॉक-क्वार्टर की तस्वीर बदल रही है. ब्लॉक-क्वार्टर की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. ब्लॉकों की मरम्मत व रंग-रोगन के साथ क्वार्टर नंबर लिखा जा रहा है. अनुरक्षण के तहत एक्सटर्नल मेंटेनेंस के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.
बोकारो शहर के विभिन्न सेक्टरों के 400 आवासीय ब्लॉक्स में एनबीसीसी के माध्यम से एक्सटर्नल मेंटेनेंस का कार्य अंतिम चरण में है. सेक्टर 4इ, 4एफ व 4जी में ब्लॉक्स का एक्सटर्नल मेंटेनेंस कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा सेक्टर 6, 9सी व 9डी में कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है. मतलब, टाउनशिप के सभी सेक्टरों के ब्लॉकों की तसवीर व तकदीर बदल रही है, जो अब दिख भी रही है. एनबीसीसी की ओर से सभी सेक्टरों में ब्लॉकों की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. रंग-रोगन व क्वार्टर नंबर लिखने का काम भी किया जा रहा है. मतलब, सेक्टरों के ब्लॉक नये लुक में नजर आ रहे हैं. अलग-अलग सेक्टरों में अलग-अलग रंग से ब्लॉक रंगाई-पुताई की जा रही है. जैसे, ग्रे स्मोक, सीमेंट ग्रे, व्हाइट व येलो, व्हाइट व ब्लू आदि. एनबीसीसी शहर के ब्लॉक को नया लूक दे रहा है, जो भा रहा है.टाउनशिप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं, इंफ्रास्ट्र्क्चर की मरम्मत व रख-रखाव सेवा
बीएसएल ने टाउनशिप व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस व कोलियरी डिवीजन की भावी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित परियोजनाओं के लिए कंसल्टेंसी व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाओं के लिए एनबीसीसी के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए एमओयू साइन किया है. इसके तहत एनबीसीसी बीएसएल टाउनशिप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करेगा व टाउनशिप इंफ्रास्ट्र्क्चर की मरम्मत व रख-रखाव सेवाएं प्रदान करेगा.एनबीसीसी का सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चवर के क्षेत्रो में विशेषता का लाभ
टाउनशिप में क्वार्टरों में रोजमर्रा के सभी सिविल मेंटेंस कार्य, नये आवंटित क्वार्टरों का कंपोजिट मेंटेंस, टाउनशिप में गैर-आवासीय भवनों के सिविल रख-रखाव संबंधी कार्य, टाउनशिप सड़कों का रख-रखाव, मरम्मत व अन्य संबंधित कार्य एनबीसीसी की ओर से किये जा रहे हैं. समझौता ज्ञापन के संपन्न हो जाने से एनबीसीसी का सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चवर के क्षेत्रो में विशेषजता का लाभ बीएसएल को मिल रहा है.
एनबीसीसी इडिया लिमिटेड एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है
उल्लेखनीय है कि एनबीसीसी इडिया लिमिटेड एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जो अपनी क्षमताओं, नवीन दृष्टिकोण, गुणवत्ता के उच्चतम मानक के पालन, समय पर डिलीवरी और एक समर्पित कार्यबल के कारण निर्माण क्षेत्र में अग्रणी के रूप में जाना जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
