Bokaro News : बीएसएल की टीम ने जीता चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स

Bokaro News : बीएसएल टीम का प्रतिनिधित्व सहायक महाप्रबंधक शिप्रा एन हेमरोम, वरीय प्रबंधक वाईएस एन रेड्डी व उप प्रबंधक डी रामटेके ने किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 10, 2025 11:35 PM

बोकाराे, एमटीआइ रांची में मंगलवार को आयोजित 21वें चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 प्रतियोगिता के फाइनल में बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने प्रतिद्वंदी टीमों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम करने का गौरव प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में बीएसएल की टीम का प्रतिनिधित्व सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा एन हेमरोम, वरीय प्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स; दूरसंचार) वाईएस एन रेड्डी व उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवा) डी रामटेके ने किया. बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी है.

भिलाई की टीम को द्वितीय व इस्को बर्नपुर की टीम तृतीय स्थान

21वें चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 प्रतियोगिता में भिलाई स्टील प्लांट की टीम को द्वितीय व इस्को बर्नपुर की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उल्लेखनीय है कि चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स सेल के युवा प्रबंधकों के लिए आयोजित एक प्रतिष्ठित स्पर्धा है, जिसमें प्रतिभागी टीमें निर्धारित थीम पर अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत करती है. 21वें चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 के लिए ट्रांसफॉर्मिंग सेफ्टी कल्चर इन सेल थीम तय की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है