Bokaro News : बीएसएल-सेल के कर्मचारी बन सकेंगे एक दिन का चेयरमैन

Bokaro News : वन आइडिया टू ब्रिंग इंपैक्टफुल चेंज कंपीटीशन के जरिये कंपनी दे रही मौका, कर्मचारियों को 23 मई तक देना है आइडिया

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 9, 2025 11:47 PM

सुनील तिवारी, बोकारो, फिल्म में आपने एक दिन का मुख्यमंत्री देखा होगा. उसके कारनामे देखकर लोगों को सिनेमा हॉल में तालियां व सीटी बजाते भी देखा होगा. आपको भले ही यह सपना लगता हो, लेकिन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के मामले में यह हकीकत होने वाला है. दरअसल, बीएसएल-सेल के कर्मचारी आनेवाले दिनों में एक दिन का चेयरमैन बन सकेंगे. सेल ने अपने कार्मिकों को अपने श्रेष्ठ विचार रख कर एक दिन का चेयरमैन बनने का मौका दिया है. कर्मियों को 23 मई तक अपने विचार 500 शब्दों में सेल प्रबंधन को मेल करना है. सेल प्रबंधन द्वारा जारी कंपीटीशन की घोषणा पूरी कंपनी में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीएसएल सहित सेल की समस्त इकाइयों के कर्मी हो सकते हैं शामिल

जिस तरह ‘नायक’ फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के सीएम बने थे, उसी तर्ज पर बीएसएल-सेल कर्मी एक दिन का चेयरमैन बनेंगे. अगर आइडिया इंपैक्टफुल चेंज वाला हुआ तब. ‘एक दिन का सेल चेयरमैन’ कंपीटीशन में बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की समस्त इकाइयों के कर्मी शामिल हो सकते हैं. इसमें टॉप टेन इंट्री को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही, टॉप थ्री इंट्री को सेल प्रबंधन के समक्ष अपना आइडिया प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. इसकी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है