Bokaro News : हत्यारोपित विनोद खोपड़ी के कार्यालय पर बीएसएल प्रबंधन ने चिपकाया नोटिस

Bokaro News : बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की टीम ने सेक्टर छह कार्यालय परिसर को बताया अनाधिकृत, दी हिदायत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 17, 2025 10:50 PM

बोकारो, सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह डी में बीएसएल की खाली जमीन पर बने हत्यारोपित विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी के कार्यालय पर मंगलवार को बीएसएल नगर प्रशासन विभाग ने नोटिस चिपका दिया है. इसमें लिखा है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेक्टर छह डी अवस्थित बोकारो इस्पात संयंत्र की भूमि पर आप अनाधिकृत रूप से कब्जा किये हैं. अत: आपको निर्देश दिया जाता है कि सात दिनों के भीतर उक्त परिसर को खाली कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें, अन्यथा यह परिसर बलपूर्वक खाली करा लिया जायेगा एवं कंपनी के आदेशों का उल्लंघन करने के कारण विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. किसी भी प्रकार के नुकसान की जवाबदेही आपकी होगी. आदेशानुसार, नगर प्रशासन विभाग, बोकारो इस्पात सयंत्र. गौरतलब है कि बीएसएल में ठेकाकर्मी सेक्टर आठ निवासी जयंत कुमार सिंह की हत्या के बाद उनकी पत्नी अमृता सिंह ने 14 दिसंबर को डीसी अजयनाथ झा से कैंप दो कार्यालय में परिजनों व परिचितों के साथ मुलाकात की थी. इसमें विनोद खोपड़ी के सेक्टर छह डी स्थित कार्यालय को अपराध का अड्डा बताया था. कार्यालय को तोड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर दर्जनों लोगों ने 16 दिसंबर को नयामोड़ पर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया था. लोगों की मांग थी कि जयंत हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त विनोद खोपड़ी के कार्यालय को अविलंब ध्वस्त किया जाये और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाये. एसी मो मुमताज अंसारी ने जानकारी दी थी कि बीएसएल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के अंदर सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है