Bokaro News : बीएसएल को मिला सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली का स्टेज-II उन्नत संस्करण प्रमाणन

Bokaro News : दो चरणों में आयोजित की गयी थी प्रमाणन, बीएसएल के सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली से अवगत कराया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 23, 2025 11:19 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट को सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (ISO 27001-ISMS) का स्टेज-II उन्नत संस्करण के प्रमाणन की अनुशंसा मेसर्स टीयूवी के लेखा परीक्षक अमर कुमार शाह ने प्रदान किया. प्रमाणन को दो चरणों में आयोजित की गयी थी. प्रथम चरण के ऑडिट का आयोजन रिमोट मोड में किया गया था, जिसमें मेसर्स टीयूवी के लेखा परीक्षक श्री शाह के द्वारा सभी दस्तावेज का सत्यापन 30 मई को किया गया था. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (ISO 27001-ISMS) के स्टेज-II उन्नत संस्करण के द्वितीय चरण के ऑडिट का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सी एंडआइटी) राजन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. श्री कुमार ने लेखा परीक्षक को बीएसएल के सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली से अवगत कराया.

आइएसएमएस ऑडिट के बारे में बताया

महाप्रबंधक (सी एंड आइटी) व मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआइएसओ) एके चौधरी ने आइएसएमएस ऑडिट के बारे में संक्षेप में बताया. श्री शाह ने ऑडिटिंग प्रक्रिया और लेखा परीक्षा की आवश्यकताओं के बारे में सी एंड आइटी विभाग के सभी अनुभाग प्रमुख और संबंधित अधिकारीयों को एक संक्षिप्त विवरण दिया. सीएंडआईटी विभाग में आईएसओ 27001: ISMS-2022 के विस्तृत ऑडिटिंग के बाद समापन बैठक में श्री शाह ने लेखा परीक्षा के निष्कर्ष प्रस्तुत किये. कुछ एक क्षेत्र में सुधार का संकेत दिये. आर कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) ने विस्तृत जानकारी के लिए ऑडिटर को धन्यवाद दिया. सुधार बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. लेखा परीक्षक अमर कुमार शाह ने अगले तीन साल के लिए आइएसओ 27001: 2022 आइएसएमएस के उन्नत संस्करण पर प्रमाणन के लिए बीएसएल की अनुशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है