Bokaro News : बीएसएल कर्मचारी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Bokaro News : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्यरत इंजीनियरिंग एसोसिएट मन्नान अली ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 3, 2025 11:42 PM

बोकारो. बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्यरत इंजीनियरिंग एसोसिएट मन्नान अली ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने रांची में आयोजित झारखंड स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 की 85 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 31 अगस्त 2025 को झारखंड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें राज्यभर से अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच श्री अली ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए यह सफलता अर्जित की. बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

चौथे इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में डीपीएस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

डीपीएस बोकारो के छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के हल्दीराम बैंक्वेट हॉल में आयोजित चौथे इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 33 पदक अपने नाम किये. इनमें आठ गोल्ड, नौ सिल्वर और 16 ब्रांज मेडल शामिल हैं. बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष सभा के दौरान सभी को सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य व खेल कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन डॉ एएस. गंगवार ने एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिंहान खेदू गोराईं ने विजेता बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर नवाजा. बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है