Bokaro News : मांगों को लेकर बीएसएल के ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले ठेका मजूदरों ने अपनी आवाज की बुलंद, बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ जताया आक्रोश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 21, 2025 11:47 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले गुरुवार को ठेका मजदूरों को 60 साल की नौकरी की गारंटी देने, समान काम का सामान मजदूरी देने, मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीनने पर रोक लगाने व मशीन शॉप, इंगोट मोल्ड फाउंड्री, ट्रैफिक में काम से बैठाये गये मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग को लेकर बीएसएल ठेका मजदूरों ने गुरुवार को पास सेक्शन पर विरोध-प्रदर्शन किया.

कुशल मजदूरों को काम से बैठा दिया गया : रामाश्रय

यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों को आइएमएफ प्रबंधन की ओर से वर्षों से कार्यरत मजदूरों को काम से बैठा देने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.आइएमएफ विभाग में कार्यरत कुशल मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है, जबकि वर्तमान में सभी ऑपरेशनल वर्क हो रहे हैं. ठेका श्रमिकों से गलत ढंग से काम कराया जा रहा है.

प्रबंधन की नीतियों के कारण आंदोलन कर रहें हैं मजदूर

श्री सिंह ने कहा कि वर्क वैलिडिटी अवधि में काम से बैठाना सीएलसी नियमावली के विपरीत कार्य है. दूसरी तरफ 49 से अधिक मजदूर व उसके परिवार भूखे मरने के लिए विवश हैं. प्रबंधन की नकारात्मक व्यवहार के कारण मजदूर आंदोलन के लिए विवश हैं. दूसरी तरफ, मशीन शॉप में एक साल से मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है. हर दिन डाल मटोल कर मजदूरों को टहलाया जा रहा है. लड़ाई लगातार जारी रहेगी.

प्रदर्शन में इनकी रही उपस्थिति

प्रदर्शन में प्राण सिंह, मोइन आलम, सहदेव, प्रमोद, अजय चौधरी, सकलदेव, सनातन, सुजीत, मंजूर अंसारी, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, बुद्धेश्वर, रंजीत महतो, सूरज, अजय, आनंद, दिलीप राय, राम प्रसाद, पावन महतो, परितोष सिंह, दशरथ महतो, राजन साव, गोविन्द महतो, बासुदेव रजवार, राम महतो, प्रफुल महतो, राय प्रसाद रजवार, सफीर अंसारी, मिथलेश, गोबिंद साव, सागर राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है