Bokaro News : बीएसएल : कोक की गुणवत्ता में सुधार व उत्पादकता में होगी वृद्धि

Bokaro News : बीएसएल में नव-स्थापित कोल ब्लेंड कैटेलिस्ट डोजिंग स्टेशन का उद्घाटन, परिचालन उत्कृष्टता व तकनीकी नवाचार की दिशा में एक और उपलब्धि.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 14, 2026 10:08 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र ने परिचालन उत्कृष्टता व तकनीकी नवाचार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. कोक व कोल केमिकल्स विभाग के कोल हैंडलिंग प्लांट में नव-स्थापित कोल ब्लेंड कैटेलिस्ट डोजिंग स्टेशन का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त ने मंगलवार को किया. यह उन्नत व आधुनिक प्रणाली कोल ब्लेंड में कैटेलिस्ट की पूर्णतः स्वचालित व सटीक डोजिंग सुनिश्चित करेगी. यह प्रणाली कन्वेयर बेल्ट वाई-18 पर कोयले की फीड दर के अनुरूप नियंत्रित मात्रा में कैटेलिस्ट का निष्कासन करती है, जिससे कोक की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के साथ संयंत्र की समग्र उत्पादकता में भी सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित होगी.

यह परियोजना मुख्य महाप्रबंधक (कोक एवं कोल केमिकल्स) भास्कर प्रसाद के नेतृत्व व महाप्रबंधक और हेड ऑफ ऑपरेशंस पीएस कुमार के मार्गदर्शन में पूरी की गयी है. स्टेशन की डिजाइन, निर्माण व स्थापना पूर्णतः विभागीय टीम द्वारा इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से की गयी है, जो विभाग की तकनीकी दक्षता, नवाचार क्षमता व आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करती है.

परियोजना के क्रियान्वयन में इनकी रही भूमिका

इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन में कोक व कोल केमिकल्स विभाग के महाप्रबंधक अशरफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक अंजनी कुमार, सहायक महाप्रबंधक राज कुमार दास, सहायक महाप्रबंधक ओम प्रकाश व सहायक महाप्रबंधक केएस सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अतिरिक्त सीइडी, इंस्ट्रूमेंटेशन व ऑटोमेशन सहित अन्य केंद्रीय विभागों का भी उल्लेखनीय सहयोग मिला.

ये रहे मौजूद

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोक एवं कोल केमिकल्स) भास्कर प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (इएमडी) गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) मनोहर लाल, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रकाश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है