Bokaro News : बोकारो से सटे सभी जिलों की सीमा सील, संदिग्ध पर भी नजर
Bokaro News : निकटवर्ती जिलों में एसआइटी कर रही है छापेमारी, वाहन जांच अभियान तेज, जांचने को सीसीटीवी फुटेज एकत्रित, वर्ष 2023 में भी अपराधियों ने बांधडीह रेलवे साइडिंग में की थी फायरिंग.
बोकारो/तलगड़िया, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बांधडीह रेलवे साइडिंग में मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने चालक जादू हाड़ी को पांच गोलियां मार दी. वह बोकारो जनरल अस्पताल में इलाजरत है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के बाद बोकारो पुलिस रेस हो गयी. बोकारो से सटे सभी सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही निकटवर्ती जिला को भी अलर्ट रखा गया है. एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारी क्षेत्र में छापेमारी कर रहे है. धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ में भी एसआइटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित करने के साथ-साथ फुटेज जांचा जा रहा है. साथ ही साथ वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है. टोल प्लाजा के सीसीटीवी को भी एकत्रित किया जा रहा है. वर्ष 2023 में भी अपराधियों ने बांधडीह रेलवे साइडिंग में फायरिंग की थी. इसमें किसी मजदूर व कंपनी कर्मचारी को गोली नहीं लगी थी. जबकि मंगलवार को गोली चलानेवालों ने साइड पर खडे ट्रैक्टर चालक को निशाना बनाकर पांच गोली दाग दी.
जानकारी के अनुसार बांधडीह रेलवे साइडिंग में रेल ठेकेदार द्वारा कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. वहीं पर जीआरएल कंपनी का कोयला व फाइंस (आयरन मिट्टी) की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य भी चल रहा है. इसी बीच मंगलवार को एक बाइक पर सवार दो अपराधी साइड पर पहुंचे. जादू हाड़ी मिट्टी अनलोडिंग कर खड़ा था. बाइक चलाने वाला व्यक्ति हेलमेट लगाये था. दूसरा पीछे बैठा था, जो टोपी पहना था. इसके बाद अपराधी एक पर्चा छोड़ते हुए बाइक से फरार हो गये.फायरिंग से मची अफरातफरी
गोली की आवाज सुनकर काम कर रहे अन्य मजदूरों के बीच दहशत के साथ अफरातफरी मच गयी. सभी ने देखा कि जादू खून से लथपथ पड़ा है. साइड पर कार्यरत मजदूर जादू को इलाज के लिए बीजीएच ले गये. ठेकेदार के कर्मचारियों ने पुलिस को सचूना दी. सूचना मिलते ही एसपी हरविंदर सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सियालजोरी पुलिस, चास मुफ्सिल, चीरा चास थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल शरू की. जादू हाड़ी चास मु. थाना के बिजुलिया पंचायत स्थित पाठकडीह गांव का रहनेवाला है. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. परिजनों ने घटना की जांच के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
